Eksandeshlive Desk
पिपरवार: सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में कोल इंडिया का 49वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसका शुभारंभ पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक सीबी सहाय ने कोल इंडिया का झंडा फहराने के साथ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोयला देश की उर्जा का मुख्य स्रोत है, पिपरवार क्षेत्र कोयला उत्पादन देश को उर्जा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में कार्यरत सीसीएल अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से अपना अपना कार्य करें तो पिपरवार क्षेत्र आगे भी देश को उर्जा के क्षेत्र में कोयला उपलब्ध कराने में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेगा। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की स्थापना 1 नवंबर 1975 को की गई थी, उसके बाद से कोल इंडिया प्रबंधन देश को कोयला उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा हूं।
कोल इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर पिपरवार प्रबंधन के द्वारा 100 से अधिक कर्मचारियों को को प्रमोशन लेटर सौंपकर सम्मानित किया गया। प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों में मिथिलेश कुमार सिंह, अनुप सिकदर, रवीन्द्र कुमार सिंह, मुरारी पाठक, रंजीत बनर्जी, रामू गोप समेत अन्य के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर विद्युत एवं यांत्रिक जेएन दता, स्टाफ ऑफिसर उत्खनन जेएसपी शर्मा, स्टाफ ऑफिसर सेफ्टी मुकेश तोषान, स्टाफ ऑफिसर सिविल सुमन कुमार, मोहनलाल सिंह, सौमित सेनापति, आरिश इकबाल, ज्योति कुशवाहा, रवि बारा, यूनियन प्रतिनिधि मुंद्रिका प्रसाद, जेसीएससी सदस्य ललन सिंह, भीम सिंह यादव, दिलीप गोस्वामी, अभय कुमार सिंह, बाबुन सरकार, बीरेंद्र महतो, पप्पु कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।