Amit Ranjan
सिमडेगा: सिमडेगा नगर परिषद क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर पुर्व भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा और जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य दीपनारायण दास ने अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा से मुलाकात कर दुकानदारों को हो रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया, और मांग रखे कि दीपावली एवं छठ त्योहार को मध्यनजर रखते हुए जनता और दुकानदारों को सहुलियत प्रदान किया जाए तथा अतिक्रमण से प्रभावित छोटे छोटे दुकानदारों को स्थाई रूप से दुकान व्यवस्था किया जाए ताकि छोटे छोटे दुकानदारों की जीविकोपार्जन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो सके। शहर के मुख्य पथ पर ट्रैफिक समस्याओं के निराकरण हेतु डिवाइडर लगाने एवं रोड किनारे फुटपाथ बनाया जाए ताकि शहर में निवास करने वाले लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिले। साथ ही साथ केवल शहरी क्षेत्र ही अतिक्रमण से प्रभावित ना हो, एन एच के किनारे अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण को हटाया जाए, ताकि एक आंख में काजल एक आंख में सुरमा जैसे बात चरितार्थ ना हो इस बात को भी ध्यान रखा जाए। बात चीत काफी सकारात्मक करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी जी ने भी सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि नगर को सुन्दर और स्वच्छ बनाए रखने एवं व्यस्त ट्रेफिक जामो से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण किए जाते हैं, किसी को परेशान करने को मध्यनजर रखते हुए नहीं किए जाते हैं जनहित को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक पहल कि जाएगी।