Eksandeshlive Desk
राँची: महिला काव्य मंच पूर्वी राँची जिला इकाई की नवंबर मास की गोष्ठी अपराह्न 3 बजे से मंच के मार्गदर्शक नरेश नाज के दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आयोजित की गयी। गोष्ठी की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा क़े माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष आ.सारिका भूषण ने स्वागत सम्बोधन में मंच की सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आने वाले त्योहारों की शुभकामनायें दी तथा सभी सदस्याओं को उनके सक्रियता की सराहना करते हुए ढेरों बधाइयाँ दी। मंच की संरक्षिका डॉ सुरिंदर कौर ने मंच की सदस्याओं का मनोबल बढ़ाया तथा शुभकामनायें दी। सरस्वती वंदना सुनीता अग्रवाल ने की। मंत्रोच्चार रेणु झा रेणुका ने किया। रचनाएँ प्रस्तुत करने वाली सदस्याओं में सारिका भूषण, सूरिंदर कौर नीलम, रेणु झा रेणुका, रितुराज, स्मिता पॉल, मधुमिता, प्रतिभा सिंह, रेखा पांडेय, रश्मि सिन्हा, रेखा जैन, सुनीता अग्रवाल ,गीता रानी जैन , लोकृति गुप्ता, सुनीता श्रीवास्तव, जयपूर्णा विश्वकर्मा ,मंजुलिका भारती, सोनल थेपड़ा, प्रीता अरविंद, बिम्मी प्रसाद, खुशबू बरनवाल, मंज़ुला शरण, मंजुला सिन्हा, संध्या चौधरी, रेणु बाला धार के नाम प्रमुख हैं। कार्यक्रम का संचालन सुनीता अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रेणु झा रेणुका द्वारा किया गया।