हजारीबाग के कोयला व्यापारी अभय सिंह के आवास पर जीएसटी टीम की छापेमारी

Business

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: हजारीबाग जिले के पुराने कोयला व्यवसाई सह प्रसिद्ध होटल मालिक अभय कुमार सिंह के कोर्रा थाना क्षेत्र के सुरेश कॉलोनी स्थित आवास में जीएसटी की टीम छापेमारी अभियान के लिए पहुंची। सदस्यों की टीम कुल चार गाड़ियों से हजारीबाग पहुंची है। जिसमें 10 से 12 लोग मौजूद बताए जा रहे है।
16 अप्रैल को कोल लिंकेज मामले में हजारीबाग समेत राज्य भर के जाने-माने कोल व्यापारी अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया था। रात मे उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। जांच अभियान के दौरान यह पाया गया कि सुपर कोक इंडस्ट्रीज को कोयला खनिज के प्रसंस्करण के लिए जिला खनन कार्यालय, हजारीबाग से डीलर्स निबंधन स्वीकृत है.वहां पर कोयले की खरीदारी वैध कोलियरियों से ई-परिवहन चालान के माध्यम से करके फैक्ट्री की ओर से प्रसंस्करण कर कोयले से निर्मित सॉफ्ट कोक की ही बिक्री की जानी है। लेकिन जांच के क्रम में पाया गया कि कंपनी की ओर से बगैर अनुमति प्राप्त किये ही उस स्थल से आर ओ एम कोयले की बिक्री के लिए ट्रक में लोडिंग की जा रही थी। जिसको लेकर जीएसटी की टीम मंगलवार को हजारीबाग पहुंची है और उनके घर को खंगाल गया है। साथ ही इनके अन्य व्यवसाई और इनकम के कागजातों को टीम के द्वारा जांच किया गया है, हजारीबाग के प्रसिद्ध होटल एके इंटरनेशनल के अभय कुमार सिंह मलिक है। खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी।

Spread the love