झामुमो ने प्रधानमंत्री से एचईसी को बचाने की मांग की

360° Ek Sandesh Live Politics

Sunil Verma

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड के एचईसी को प्रधानमंत्री से बचाने की मांग की है। साथ ही केंद्र के पास झारखंड की बकाया राशि देने की भी अपील की है। भट्टाचार्य बुधवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर को झारखंड के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे मौके पर उन्हें चाहिए कि वह एचईसी को बचाने की पहल भी करें। देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू और इस राज्य की माटी के लाल इंजीनियर कार्तिक उरांव ने जिस औद्योगिक संस्थान को खड़ा किया था, उसे भाजपा के शासन काल में पिछले 10 सालों में बर्बाद कर दिया गया। नतीजा यह है कि पिछले 2-3 सालों से एचईसी के कर्मी मरणासन्न स्थिति में हैं। एचईसी के उद्धार के अलावा झारखंड का जो केंद्र के पास 36 लाख करोड़ बकाया है, उसे भी वे दिलाएं। आदिवासी, मूलवासियों के लिए जो राज्य सरकार की योजनाएं हैं, उसे पूरा करने में भी मदद करें।