मेसरा : मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में गुरूवार को विद्यालय का 15वाँ वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रेखा नायडू ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए खेल के महत्व के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव पर्यटन कला संस्कृति खेल व युवा कार्य विभाग झारखण्ड आईएएस मनोज कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के ध्वजारोहण व विद्यालय की प्रार्थना के साथ हुई। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस काम को करना चाहते हो उसमें अपना शत-प्रतिशत दो,सफलता तुम्हारे कदम जरूर चूमेगी। उन्होंने बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ-साथ,सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की भी विस्तृत पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान स्कूल के कैडेट्स ने मार्च पास्ट, बैंड डिस्पले, शपथ ग्रहण समारोह की प्रस्तुति दी। छात्रों की विभिन्न टुकड़ियों के साथ एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया तथा सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें कैप रेस,बिस्कुट रेस,बॉल बकेट,100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के कक्षा प्रेप से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में खेल के आलावा तकरीबन 50 बच्चों द्वारा अपने राज्य की धरोहर संथाली नृत्य का प्रदर्शन किया गया। बच्चों के अलावा स्कूल में कार्यरत सहायक कर्मचारियों के लिए भी पॉट बैलेंसिंग तथा 400 मीटर की दौड़ आयोजित की गई थी। सभी खेलो में शीर्षस्थ स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक एंव प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। कक्षा बारहवीं की छात्रा आयुषी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। अंत में राष्ट्रगान साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन मनरखन महतो, ट्रस्टी वीरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, डायरेक्टर मनोज कुमार महतो, प्रधानाचार्या रेखा नायडू, प्रबंधक मुकेश कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी समेत मनरखन महतो बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ० दुधेश्वर महतो, एसएमसी मेम्बर विनिता महतो, अंजलि हेम्ब्रम, शिक्षक, अभिभावक गण एवं प्रशिक्षु विद्यार्थी उपस्थित थे।