दीपावली के दिन मथुरा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, कई लोग घायल

Crime

Eksandeshlive Desk
मथुरा :
उत्तर प्रदेश की श्रीकृष्णनगरी मथुरा के पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई। यह घटना दिवाली के दिन दोपहर करीब 1 बजे के करीब घटी। उस दौरान काफी लोग पटाखा खरीदने के लिए बाजार में मौजूद थे। आग लगने के काफी देर बाद एंबुलेंस और पुलिस की गाडियां मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काम किया। वहीं, आग से झुलसे लोगों को स्थानीय हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है। लोगों में इस बात का आक्रोश दिखा कि आग लगने के बाद तत्काल कोई राहत व मदद कार्य के लिए पुलिस नहीं पहुंच पाई।
रविवार को दिवाली का त्योहार पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा था। यही वजह रही कि मथुरा के पटाखा बाजार में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग पहुंचे थे। सभी दुकानें अस्थाई रूप से लगाई गई थी और एक दुकान में आग लगते ही आसपास की कई दुकानों में यह फैल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पटाखे की दुकान में आग लगने की वजह से बम की तरह धमाके होने लगे और लोग डर गए कि क्या हो रहा है। लोगों की मानें तो इस आगजनी में एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं जिन्हें अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Spread the love