दस कमरा भवन का शिलान्यास

360° Ek Sandesh Live

राजगंज : आरबीबी हाई स्कूल राजगंज परिसर में शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद मद से दस कमरा भवन का शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने नारियल फोड़ कर व फीता काटकर किया।इस दौरान विधायक मथुरा ने संवेदक से कहा कि उक्त भवन निर्माण कार्य मे गुणवत्ता से समझौता नही किया जाएगा क्योंकि यह विद्यालय क्षेत्र का पौराणिक के साथ साथ गौरव है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि गिरिधारी महतो, आजसू नेता प्रमोद चौरासिया,प्राचार्य आनंद कुमार,बिससूत्री सदस्य रविंद्र महतो, गोविंद महतो, महेंद्र महतो, निवास तिवारी, शनिचर टुडू, समाजिक कार्यकर्ता नवनीत मित्तल के अलावे पूर्ववर्ती छात्र रहे वीरेंद्र मुंशी, हृदेश मुंशी,दुलाल महतो, महेश चौधरी आदि मौजूद थे।