Eksandeshlive Desk
दुमका: सास की हत्या मामले में दामाद सहित तीन लोगों ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में दामाद नईम अंसारी, चाचा ससुर करामत मियां और दूसरी पत्नी चुनकी खातून शामिल हैं। अदालत ने नईम अंसारी और चाचा ससुर करामत मियां को जेल भेज दिया। जबकि आधार कार्ड और प्राथमिकी में नाम में अंतर होने की वजह से महिला को पुलिस के सौंप दिया।
बताया जाता है कि जिले के शिकारीपाड़ा के शिवतल्ला गांव में पिछले मंगलवार को दूसरी शादी करने के बाद दामाद को ससुराल समझाने गई मोमिन बीबी की दामाद और सौतन के घरवालों ने पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड में दामाद नईम अंसारी,करामत मियां, जियाउल अंसारी, चुनकी खातून, सोनाभन बीबी,पुसिया अंसारी व रिजाउल अंसारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई थी। पुलिस अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
मृतका के बेटे नौशाद ने बताया कि उसकी बहन की शादी शिवतल्ला गांव के नईम अंसारी के साथ हुई थी। चार बच्चे होने के बाद भी जीजा ने गांव की एक दूसरी महिला चुनकी से निकाह कर लिया। निकाह करने के बाद बहन को अनाज के लिए तरसाने लगा। सात नवंबर को बहन ने मां को फोन कर बताया कि घर में अनाज नहीं है। मां जीजा को समझाने के लिए गई, जहां सभी ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।