थानेदार ने बच्चों के साथ पठन सामिग्री व मिठाई बाँटकर मनाया बाल दिवस दिवस
Eksandeshlive Desk
गोडडा: नगर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर कालीपीठ स्थित विवेकानन्द आश्रम पहुँचकर बच्चों के बीच कॉपी, कलम, पेन्सिल, इरेजर, कटर जैसे पठन सामिग्री एवं नास्ता बांटकर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाकर मानवता की अनोखी मिशाल पेश किया।
थाना प्रभारी मोदक ने आश्रम संचालक से विस्तार से आश्रम के बारे में चर्चा की तथा संचालक वन्दना दुबे को अच्छी सोच के साथ समाज के लिए कार्य करने पर बधाई दी। और उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने आश्रम में रहने वाले बच्चों के सुखद भविष् की कामना करते हुए कहा कि जिसका कोई नही उनका भगवान होता है और जहां भगवान नही आ पाते वहाँ बंदना जी जैसे लोगो को भेजते है।उन्होंने बच्चों पर पूरी नजर रखने की अपील करते हुए कहा कि आजकल के माहौल में बच्चे बिगड़ रहे हैं। लिहाजा सभी बच्चों पर कड़ी निगरानी रखे ताकि वह असामाजिक तत्त्वों से दूर रहे और नशे आदि से भी बचे रहें । उन्होंने बच्चों को लगन और मेहनत के साथ पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप मन लगाकर पढिये और एक सफल नागरिक बनकर अपने शहर, राज्य और देश का नाम रोशन कीजिये। इस अवसर पर पु अ नि उमेश मोदी, बन्दना दुबे आदि मौजूद रहे।