MUSTFA
मेसरा: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के रांची-हजारीबाग नेशनल हाईवे रोड स्थित नेवरी विकास चौक के समीप रविवार को करीब 1:30 के लगभग अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मेसरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल में भेज दिया। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने में जुट गई है। बताया जाता है कि हजारीबाग के चपरी (बादम) निवासी अमृत महतो के 26 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार मेसरा थाना क्षेत्र के पंचौली गांव में किराये के मकान पर रहकर मजदूरी का काम और कभी कभार ट्रैक्टर भी चलाया करते थे। रविवार को प्रदीप किसी निजी काम के लिए अपनी स्प्लेंडर बाईक (जेएच जीरो टू-5392) में सवार होकर नेवरी विकास चले गए थे। इसी बीच वापस आने के क्रम में विकास चौक के समीप अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्वयं थाना प्रभारी एवं पेट्रोलिंग गश्ती पर रहे जुल्फिकार अली भी सदल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल में भेज दिया। इस घटना के बाद युवक के स्वजन के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। मेसरा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।