सरकार योजनाएं लेकर दरवाजे तक पहुंच रही है, लाभ ले ग्रामीण: जोसिमा खाखा

360° Ek Sandesh Live

Amit Ranjan

सिमडेगा: पाकरटांड़ प्रखंड के कैरबेड़ा से शुक्रवार से आपकी योजना आपके सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम शुरु हुआ। शिविर का शुभारंभ मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा एवं एसडीओ छोटन महेन्‍द्र उरांव ने संयुक्‍त रुप से दीप जलाकर किया। शिविर में डीसी अजय कुमार सिंह भी शामिल हुए। उन्‍होंने कई लाभुकों के बीच परिसंपति का भी वितरण किया। उन्‍होंने कहा कि प्रशासन ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण आगे बढ़ें और सरकार की योजना का लाभ लें। वहीं जोसिमा ने ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल दिया। मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों के बीच जॉब कार्ड बांटे। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित अन्य कई योजनाओं का भी लाभ दिया। मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि सरकार योजनाएं लेकर आपके दरवाजे तक पहुंच रही है। ग्रामीण आगे आएं और योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का भी आह्वान किया। मौके पर जोसिमा खाखा सहित अधिकारियों ने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को सुनते हुए योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की बात कही गई। जोसिमा ने कहा कि राज्य सरकार की यह सोच हमेशा से रही है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले। शिविर में सरकार की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रत्येक वृद्ध, निःशक्त और विधवा महिला को योजना का लाभ मिलेगा। सरकार की योजना गांव-गांव, टोला-टोला, हर घर, हर दरवाजे तक पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है। सरकार के विकास कार्यो को हमें मिलकर आगे बढ़ाना है। उन्‍होंने सभी लोगों को मिलकर धरती आबा के सोना झारखण्ड के सपनों को साकार करने में अपना योगदान देने का आह्वान किया। मौके पर प्रमुख रजत लकड़ा, प्रभारी बीडीओ इम्तियाज अहमद, मुखिया बिनिता खाखा, अख्‍तर खान, उप प्रमुख फ्लोरा मिंज, प्रतिमा कुजूर, लीला नाग, जूली, निलेश एक्‍का, अनिल, बिहारी लाल साहू, संजय, हेमंत, मनोरंजन, एलेन आदि उपस्थित थे।