Mukesh
नामकुम: नामकुम लैंप्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष व निदेशकों की पहली कार्यकारिणी बैठक रविवार को नामकुम लैंप्स में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष आरती कुजूर ने किया। बैठक के दौरान बिंदु पर प्रकाश डाला बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से निम्न प्रस्ताव पारित किया सभी स्थानों पर नए अध्यक्ष और निदेशकों का हस्ताक्षर बदलना, लैंप्स परिसर में शौचालय की व्यवस्था करना, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार नामकुम लैंप्स का नाम बदलकर नामकुम बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड करना,दो सहकारी विशेषज्ञ का मनोनयन करना, धान खरीद के मामले में करवाई करना,सहित नामकुम लैंप्स को और आगे बढ़ाना। उपस्थित निदेशकों को संबोधित करते आरती कुजूर ने कहा कि नामकुम लैंप्स अपने काम के कारण सहकारी समिति में सबसे अच्छा काम कर रहा है,इसे और आगे बढ़ाना है केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों को कई नए कार्य दिए है उसे करते हुए लैंप्स से जुड़े लोगों और किसानों के आय के श्रोत को बढ़ाना होगा,और इसके लिए सभी को एक परिवार की तरह मिलकर काम करना होगा। बैठक में अध्यक्ष आरती कुजुर के साथ सुनीता देवी, आरती देवी, सीमा नायक, ब्रजेश कुमार, ललिता देवी, डॉ लक्ष्मी नारायण, लुईस तिग्गा, त्रिवेणी झा, केदारनाथ वर्मा, अनिल कुमार सिंह सहित लैंप्स के सभी स्टाफ उपस्थित थे।