जनमत पार्टी शीघ्र ही काठमांडू में एक विशाल आम सभा करेगा आयोजित: सांसद अब्दुल खान

Ek Sandesh Live

आशुतोष झा

काठमांडू: नेपाल की संसद में एक प्रमुख राजनीतिक दल जनमत पार्टी शीघ्र ही काठमांडू में एक विशाल आम सभा आयोजित करेगा। जनमत पार्टी के वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रतिनिधि सभा के सांसद अब्दुल खान ने यह जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि उनकी पार्टी नेपाल के विकास की स्थिति को मजबूत करने,नवीन गणतंत्र और सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना करने हेतु कमर कस कर तैयार है। इस निमित काठमांडू के भृकुटीमंडप में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न जिलों से हजारो लोग शामिल होंगे। इस आमसभा को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर जनमत पार्टी तैयारी कर रही है। सांसद खान के अनुसार नेपाल के संविधान में समाजवाद उन्मुख राज्य लिखे जाने के कारण अपने देश और बाहर के निवेशक नेपाल में निवेश करने के लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए सामाजिक लोकतंत्र की आर्थिक नीति को संविधान संशोधन कर लाया जाना आवश्यक है। ऐसा होने से नेपाल में निवेशकों का आकर्षण बढ़ेगा तथा वे निश्चिंतता पूर्वक यहाँ पैसा लगाएंगे। अब्दुल खान की दलील है कि सामाजिक लोकतंत्र गैर शोषणवादी-पूंजीवादी व्यवस्था है जो स्वतंत्रता और समानता को प्राप्त करने का सामूहिक प्रयास है। आय और व्यय को संतुलित कर लोककल्याण के अनेकानेक कार्यक्रम और योजनाएं इस माध्यम से चलायी जा सकती है। जनमत पार्टी नेपाल में उक्त प्रसंगों पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए 28 मई को यह विशाल सभा कर रही है।