आधी रात बंदी बनाकर दो लुटेरों ने लुट लिए एक लाख सत्तर हजार नकदी

360° Ek Sandesh Live


अशोक अनन्त,

हंटरगंजहंटरगंज (चतरा) प्रखण्ड के कटैया पंचायत अन्तर्गत ग्राम घंघरी,थाना वशिष्ठ नगर निवासी अजय विश्वकर्मा की बीते रात दो लुटेरों ने हाथ मुँह बांधकर 170000 नकद लुटकर चम्पत हो गए। घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। भुक्तभोगी अजय विश्वकर्मा पिता इन्द्र देव विश्वकर्मा ने बताया की वह दुकान बढ़ाकर शनिवार की रात दुकान में सोया था की रात लगभग दो बजे के करीब दो हथियारबंद आकर सबसे पहले उसका मुँह और हाथ बांधकर भय दिखाकर तिजोरी की चाबी ली और उसमें रखा नकद एक लाख सत्तर हजार रुपये और दुकान में आग लगाकर फरार चलते बनें ।
अजय के अनुसार इन दो लोग के अलावे और भी साथ में थे जो पहरा पर लगे थे।बता दें की इस घटना के वक्त भुक्तभोगी दुकान में ही सोया था और अन्य समानों पर भी निगरानी रखता था, जो भारी समान बाहर रहता था।
घर में माता पिता और बच्चे थे। अजय विश्वकर्मा लोहार कारीगर का कार्य करता है और कृषि उपकरण समेत अन्य औजार की बिक्री करता है। उसने बताया की ससुराल पक्ष से परिवारिक मामले को लेकर अनबन भी चल रहा था और उसके साला ने उसे समझा देनें की धमकी भी दी थी इसके आधार पर उसनें ससुराल पक्ष पर शंका जाहिर की है।
घटना की जानकारी मिलते हीं वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जानकारी ली और निरीक्षण कर ठोस कदम उठाने की बात कही।

Spread the love