आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी का योगदान अहम: विधायक भूषण बाड़ा

360° Ek Sandesh Live Politics

जिला कांग्रेस कमिटि ने मनाई स्‍व. राजीव गांधी की जयंती
सिमडेगा:
जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की 80वीं जयंती मनाई गई। पार्टी जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की के नेतृत्व में आयोजित जयंती कार्यक्रम में मुख्‍य रुप से सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि देश को 21वीं सदी की महाशक्ति के रुप में खड़ा करने में राजीव गांधी का अहम योगदान था। आधुनिक भारत के निर्माण में उनका योगदान अहम रहा है।

Spread the love