sunil
रांची: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार की ओर से मंगलवार को कांके स्थित विश्वेश्वरैया (विश्वा) प्रशिक्षण केन्द्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित की गयी । राज्य भर में सभी 24 जिलों में मुख्यमंत्री सारथी योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण केन्द्रों पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सचिव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार जितेन्द्र कुमार सिंह ने युवाओं एवं कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा आज के समय में सभी राष्ट्रों विशेषकर विकासशील देशों के लिए बेहद जरूरी है कि अपने देश की युवा ऊर्जा को उचित एवं सही तरीके से उपयोग में लाने की ओर प्रयास करें। आज के कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल के युग में युवाओं को सही कौशल और उचित प्रोत्साहन न मिल पाए, तो हमारे युवा और हमारा देश नए जमाने के साथ प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत नव -नियोजित उम्मीदारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । इसके साथ ही बेहतर प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षको को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के मिशन निदेशक-सह-कार्यपालक पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में संपन्न एकदिवसीय कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार सिंह, विभागीय सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही सुनील सिंह, अतिरिक्त सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार, रवि रंजन कुमार विक्रम, श्रमायुक्त-सह-निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखण्ड राजीव रंजन कुमार, विशेष सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल थे।
