आदिम जनजाति के बैगा परिवारों के बीच किया गया कंबल वितरण

360° Ek Sandesh Live

अजय राज,
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के योगियारा पंचायत के आदिम जनजाति बहुल गांव में बैगा परिवारों के बीच पंचायत के मुखिया आशीष भारती एवं प्रतापपुर भाग एक जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष राणा के द्वारा प्रखंड प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कंबल का वितरण किया गया। जिप प्रतिनिधि संतोष राणा ने बताया की बढ़ती ठंड को देखते हुए विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल को प्राथमिकता के रूप में आदिम जनजाति के बैगा परिवारों के बीच बांटा गया है। वहीं मुखिया आशीष भारती ने कहा की प्रखंड प्रशासन के द्वारा 192 कंबल उपलब्ध कराए गए हैं जो पर्याप्त तो नही है ऐसे में जो निहायत ही गरीब है बेसहारा हैं वैसे परिवारों को चिन्हित कर कंबल का वितरण किया गया। इसके तहत पंचायत के भितहा , देवकुंडी एवं कुबा गांव में आदिम जनजाति के 112 परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर आए बैगा परिवार के लोगों ने एक परिवार को सिर्फ एक हीं कंबल देने पर यह कहते हुए कड़ा एतराज जताया की इतना ठंड में पांच छः परिवार में एकाध कंबल देने से कौन ओढेगा और कौन नही ओढ़ेगा। उन लोगों ने सरकार से और कंबल बांटे जाने की गुहार लगाई।

Spread the love