आदित्य ठाकरे शिवसेना यूबीटी के विधायक दल के नेता चुने गए, सुनील प्रभू बने चीफ व्हिप

Politics

Eksandeshlive Desk

मुंबई : पूर्व मंत्री और वर्ली विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक आदित्य ठाकरे को शिवसेना यूबीटी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसी तरह भास्कर जाधव विधानसभा के शिवसेना यूबीटी के नेता और सुनील प्रभू को चीफ व्हिप चुना गया है।

सोमवार को विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने पत्रकारों को बताया कि शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित 20 विधायकों की मुंबई में बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उपस्थित सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से आदित्य ठाकरे को शिवसेना यूबीटी के विधायक दल का नेता चुना है। बैठक में विधान परिषद के भी सदस्य शामिल हुए। दानवे ने बताया कि विधानसभा में चीफ व्हिप पद पर सुनील प्रभू को चुना गया है।

Spread the love