sunil Verma
रांची: कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जयसवाल ने आज रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादरपोशी कर राज्य के सर्वांगीण विकास की कामना की है। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक रूप से रांची शहर की सुख-समृद्धि के लिए दुआ मांगी। आदित्य विक्रम ने कहा कि आज ईद के पूर्व मैंने रिसालदार बाबा के मजार में चादरपोशी की,उर्स मेला के दौरान झारखंड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचते रहे हैं। कहा जाता है कि यहां जो भी सच्चे मन से मांगता है, उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। आदित्य विक्रम ने यह भी कहा कि रमजान उल मुबारक के एक महीने बाद ईद का त्यौहार आता है ईद के त्योहार में खुदा से यही दुआ है कि सबलोगों का बरक्कत हो, सभी लोग सुख,समृद्धि और भाईचारगी के साथ रहे। मौके पर सदर अयूब गद्दी ,पार्षद पप्पू गद्दी ,बबलू पंडित ,एमडी इरफान ,जुल्फेकार अली भुट्टू अनीश गद्दी ,विवेक धान आदि लोग मौजूद थे।