आदिवासी छात्र संघ ने मनाया 24 वां स्थापना दिवस

States

Eksandeshlive Desk
रांची : आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय समिति का 24 वां स्थापना दिवस रांची ट्राईबल छात्रावास के सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर सतीश कुमार भगत ने की। इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मिंज ने संघ से जुड़े हक,अधिकारों तथा जल जंगल जमीन तथा छात्र-छात्राओं की समस्याओं पर प्रकाश डाला। साथ ही संघ की रणनीति पर भी चर्चा की।
आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो ने संघ के उज्ज्वल भविष्य की चर्चा करते हुए कहा यूनिवर्सिटी, पॉलिटेक्निक, बी.आई.टी में एसटी, एससी छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क नामांकन एवं छात्रावास व्यवस्था होती थी उसे कल्याण विभाग नि:शुल्क जारी रखें, आदिवासियों की नन ट्रांसेबल जमीन सादा कागज के द्वारा सभी अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगाकर आदिवासियों को बचाया जाय।
संघ के विश्वविद्यालय प्रभारी संजय महली ने कहा एसटी, एससी,ओबीसी छात्रों का नामांकन, छात्रवृत्ति, छात्रावास आदि व्यवस्था को सुलभ बनाया जाय। रांची कॉलेज अध्यक्ष महावीर उरांव ने कहा छात्र-छात्राओं का हक, अधिकार तथा आरक्षण चुनाव में प्राथमिकता से मिले तथा छात्रवृत्ति एवं नामांकन आदि में सरलतापूर्वक आरक्षण का लाभ मिले तथा विश्वविद्यालय में पारदर्शितापूर्वक कार्य हो नहीं तो संघ आंदोलन करेगा।
स्थापना दिवस के अवसर पर प्रोफेसर सतीश कुमार भगत, प्रेम प्रकाश मिंज, प्यारू उरांव, सुरेश टोप्पो, महावीर उरांव, बादल भोक्ता, दयाराम जी, सचिन सेठ, अभिषेक रजक, सुखदेव उरांव, दिनेश उरांव, भोला मुंडा, संजय महली, बैजू मुंडा, आशीष भगत, तेज सिंह मुंडा, सुरेश उरांव, सुनील उरांव, महावीर उरांव, सुदेश कुजूर आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सुखदेव कच्छप ने की।