Mustafa Ansari
रांची: बीआईटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केदल स्थित बीआईटी मोड़ दुर्गा मंदिर के समीप बजार टांड़ में शुक्रवार को सरहुल मिलन समारोह सह नागपुरी आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण लोहरा व संचालन जितेन्द्र विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष मनरखन महतो, विशिष्ट अतिथि मुखिया राहुल मुंडा, थाना प्रभारी संजीव कुमार,पुअनि अभय कुमार,डॉ० बबलु राम,झामुमो नेता जावेद अख्तर अंसारी,प्रीतम सांड़ लोहरा,प्रकाश मुंडा,समाजसेवी महमूद अंसारी,टीपू महतो,बबलू अंसारी, जेएलकेएम के महामंत्री जितेन्द्र महतो, करमु मुंडा,नागेन्द्र महतो व मनमोहन पाहन के अलावा दर्जनों महिला एवं पुरुष समाजसेवी गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर संगी म्युजिकल ग्रुप के निर्देशक सह मंच संचालक जितेंद्र विश्वकर्मा की ओर से आए गायक इग्नेश कुमार,रोशन कुमार, सरीता देवी,पूनम कच्छप सहित अन्य कई मशहूर कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर नागपुरी लोकगीत प्रस्तुत कर अतिथियों सहित ग्रामीणों को खूब झुमाया। इस दौरान मांदर की थाप पर आमंत्रित लोगों ने जमकर झूमर नाच किया। मौके पर मुख्य अतिथि मनरखन महतो ने कहा कि यह प्राकृतिक पर्व सरहुल झारखंड की पहचान है। उन्होंने क्षेत्र के सरना स्थलों को संजोकर रखने एवं उसपर खास ध्यान देने की बात कही। उन्होंने अपनी भाषा संस्कृति व परंपरा को नहीं भूलते हुए रिझ रंग करने के साथ-साथ शिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक होने की बात पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ बबलू राम ने सरहुल की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं आदिवासी जन परिषद के नेता सह आयोजन मंडली के अध्यक्ष श्रवण लोहरा ने समारोह में आए लोगों को शुभकामना देते हुए प्रकृति की रक्षा करने का संदेश दिया। इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्र एवं सरई फूल देकर सम्मानित किया। समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष श्रवण लोहरा,मिन्हाज अंसारी,मनोज करमाली,ईस्ताक, मकबुल,लालु,मतुल,ऋषभ राम,आशीष नायक सहित बीआईटी मोड़ ऑटो चालक संघ के सभी सदस्यों का भरपुर योगदान रहा।