आदिवासी समाज की बेटियों का अपमान चिंता का विषय:चंपाई सोरेन

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksanesh Desk

सरायकेला: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने एक्स पोस्ट पर आदिवासी समाज की बेटियों के अपमान को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस देश में नारी के सम्मान की रक्षा के लिए रामायण और महाभारत जैसे युद्ध हुए, वहीं सत्ता के मद में चूर एक अहंकारी व्यक्ति हमारे आदिवासी समाज की बेटी का अपमान करने का दुस्साहस कर रहा है।

सोरेन ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “कभी-कभी सोचता हूँ तो लगता है कि क्या हमने इसी दिन के लिए झारखंड आंदोलन किया था?” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कोई भी व्यक्ति मुंह उठाकर बड़े-बुजुर्गों और बहु-बेटियों पर अवांछित टिप्पणी कर देता है, और “आदिवासी हित का दंभ भरने वाली सरकार” मूकदर्शक बन जाती है।