आदिवासी समुदाय की अनमोल सांस्कृतिक धरोहर है

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

सिमडेगा: आदिवासी क्लब सिमडेगा द्वारा सिमडेगा स्थित अखाड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजन कर आदिवासी समुदाय की अनमोल सांस्कृतिक धरोहर और उनके अधिकारों के प्रति हमारी सम्मान और प्रतिबद्धता को प्रकट किया गया।
इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा -आदिवासी समाज ने हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी पारम्परिक ज्ञान, कला और जीवन शैली हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य पूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देती है। उनका अनुभव और संस्कार हमें सिखातें हैं कि कैसे हम अपने पर्यावरण और संसाधनों का सम्मान करें और उनका संरक्षण करें। आदिवासी समुदाय को आज भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी संस्कृति, भूमि और अधिकारों का अक्सर उल्लंधन होता रहा है। इस दिन पर हम सबका कर्त्तव्य है कि हम उनकी समस्याओं को समझे और उनके अधिकारों की रक्षा करें। उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करें। आज हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम आदिवासी समुदाय की भलाई के लिए काम करेंगे, उनकी संस्कृति का सम्मान करेंगे और उनके समस्त विकास के लिए प्रयास करेंगे। अपने सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे झा मु मो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना, झा मु मो जिला सचिव शफीक खान, झा मु मो जिला कोषाध्यक्ष नोवस केरकेट्टा, झा मु मो जिला संगठन सचिव कल्याण मिंज, झा मु मो जिला युवा मोर्चा सचिव राजेश टोप्पो,नगर अध्यक्ष संजय तिर्की,झा मु मो ठेठाईटांडर प्रखण्ड उपाध्यक्ष कुलदीप कुल्लू, मतियास कुल्लू, लिबनुस टेटे, फूलजेन्सिया कुल्लू,प्रबल कुल्लू और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।