आदिवासियों की हितेषी बनने वाली कांग्रेस आदिवासियों के नाम पर सिर्फ वोट लेना जानती है: जहांगीर आलम

Ek Sandesh Live Politics

NUTAN

लोहरदगा: शुक्रवार को लोहरदगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों का शोषण एनडीए सरकार कर रही है। उनको वनवासी बुलाती है ।जबकि आदिवासियों का शोषण आज तक कांग्रेस करते आई है । आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों को अपना वोट बैंक समझती है। अगर आदिवासियों की कांग्रेस इतनी ही शुभचिंतक होती तो, इतने संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं होती। झारखंड राज्य कब की अलग हो जाती। लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने के बाद स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने झारखंड के आदिवासी और मूल वासियों के दर्द को समझा और झारखंड राज्य अलग दिया ।अगर यह आदिवासियों की हितैषी होते तो आदिवासी मंत्रालय बनाते । लेकिन 60 सालों में इन्होंने सिर्फ आदिवासियों को ठगने का काम किया आदिवासी मंत्रालय भी माननीय अटल बिहारी वाजपेई ने ही बनाया ।अगर यह सच्चे आदिवासियों के हितैषी होते तो आदिवासियों को बड़े पदों में देखना पसंद करते लेकिन आज तक किसी आदिवासी को अपने आसपास भी ,बराबर के दर्जे तक नहीं आने दिया ।बीजेपी की सरकार आई तो देश की पहली आदिवासी महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बनाया। जो लोग आदिवासियों को सिर्फ ठगने का काम किया आज वह आदिवासियों की हित की बात करते हैं। यह हास्यास्पद है। इन्हें अगर थोड़ी सी भी आदिवासियों के हितों का ख्याल होता तो अपने 5 साल के कार्यकाल में आदिवासियों के लिए कुछ करते। आज राहुल गांधी हेमंत सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं गिना पाए। अपनी घिसी पिटी और पुरानी रिकॉर्डिंग ही सुना कर लोहरदगा की जनता को गए ।इनके पास कहने को कुछ था ही नहीं ।क्योंकि यह सरकार 5साल में कुछ किया ही नहीं। 5 साल में हेमंत सरकार और खास कर लोहरदगा का विधायक रामेश्वर उरांव सिर्फ लोहरदगा की जनता को और झारखंड की जनता को ठगने और लूटने का कार्य किया है। और अपनी कांग्रेस पार्टी में जिला में अल्पसंख्यकों के महत्वपूर्ण पदो से हटा दिया गया और यह अल्पसंख्यक की बात करते हैं, झारखंड की जनता इससे उब चुकी है ।यह सरकार जाने वाली है ।लोहरदगा के अल्पसंख्यक एवं आदिवासी ठगे हुए महसूस कर रहे हैं और इस बार लोहरदगा के आधे से ज्यादा अल्पसंख्यक संख्या आजसू के तरफ है। एनडीए के प्रत्याशी नीरू शांति भगत को अल्पसंख्यक एवं आदिवासियों का भारी मत मिलेगा और यह प्रचंड बहुमत के साथ लोहरदगा की विधानसभा जीतेंगी। लोहरदगा की जनता खटाखट को देख चुकी है ।अब यह खटाखट यहां नहीं चलेगा। उक्त बातें जहांगीर आलम ने कहीं और कहा की बहुत हुआ लोहरदगा की जनता के उम्मीदो से खिलवाड़ ,अबकी बार एनडीए की सरकार होगा।