Kamesh Thakur
रांची: अरगोडा थाना क्षेत्र के हेहल अंचल के पास एक युवक से ढाई लाख रूपये की लूट कर अपराधियों ने फरार हो गये। पुलिस के अनुसार आईबीसी में युवक कलेशन एंजेड के रूप मे काम करता है। युवक कलेक्शन का पैसा लेकर आईटीआई रोड की ओर से हेहल अंचल होते हुए अरगोडा की ओर जा रहा था। इस बीच युवक अपना मोटरसाईकिल खडा कर खाना खाने के लिए एक होटल में रूकता है। खाना-खाने के दौरान ही मोटरसाईकिल के डीक्की से पैसा लेकर अपराधी फरार हो गये। पुलिस सभी विन्दुओं पर जांच में जुट गयी है।