Eksandeshlive Desk
अबू धाबी (यूएई) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 16 दिसंबर को एक नया रिकॉर्ड बन गया। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआई) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में उन्हें अपने साथ जोड़ा। कैमरन ग्रीन के लिए रिकॉर्डतोड़ बोली ने एक बार फिर आईपीएल नीलामी की गर्मजोशी और फ्रेंचाइजियों की रणनीतियों को सुर्खियों में ला दिया है। केकेआर की यह बोली आईपीएल नीलामी में किसी विदेशी खिलाड़ी पर अब तक की सबसे बड़ी राशि है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी केकेआर के नाम था, जब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।इस बीच, 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम लागू किया था, जिसके तहत “अधिकतम फीस सीमा” तय की गई। यह फैसला फ्रेंचाइजियों की बढ़ती चिंता को देखते हुए लिया गया, क्योंकि हाल के वर्षों में कई बड़े विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन से दूरी बनाकर रखते थे और केवल मिनी ऑक्शन में ही नाम डालते थे। मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की संख्या सीमित होने और टीमों की मजबूरी के चलते बोली की रकम तेजी से बढ़ जाती थी, जो कई बार असंतुलित और अस्थिर स्तर तक पहुंच जाती थी। इसी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए आईपीएल ने विदेशी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम फीस की सीमा लागू करने का फैसला किया। कैमरन ग्रीन ने अब तक 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 521 रन बनाए हैं और 12 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 63 मैचों में 1,334 रन और 28 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 29 मैचों में 707 रन बनाए और 16 विकेट झटके हैं। चोट के कारण वह पिछले सीजन की नीलामी में हिस्सा नहीं ले सके थे।
मुंबई इंडियंस में लौटे क्विंटन डी कॉक, बेयरस्टो और गुरबाज को नहीं मिले खरीदार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी में विकेटकीपर खिलाड़ियों के सेट में कई बड़े नाम शामिल थे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इनमें से सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही खरीदार मिल सका और वे भी अपनी-अपनी बेस प्राइस पर ही बिके। इस नीलामी में सबसे अहम पल रहा दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का मुंबई इंडियंस में वापस लौटना। मुंबई ने उन्हें उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा। डी कॉक ने हाल ही में व्हाइट-बॉल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लेते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की है। डी कॉक ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 43 मैचों में 1,329 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 34.08 और स्ट्राइक रेट 131.32 का रहा है, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,706 रन बनाए हैं, औसत 30.40 और स्ट्राइक रेट 139 से अधिक का रहा है। इसमें 1 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। कुल टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 416 मैचों में 11,543 रन, 7 शतक और 76 अर्धशतक दर्ज हैं। आईपीएल में डी कॉक ने सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 115 मैचों में 3,309 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.63 और स्ट्राइक रेट 134 से अधिक रहा है, जिसमें 2 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, पिछले सीजन केकेआर के लिए उनका प्रदर्शन कमजोर रहा था, जहां उन्होंने 8 मैचों में 152 रन बनाए थे। डी कॉक मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खिताब भी जीत चुके हैं। नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन डकेट को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा। डकेट ने इंग्लैंड के लिए 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 527 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 153 से अधिक है। कुल टी-20 क्रिकेट में डकेट के नाम 216 मैचों में 5,397 रन दर्ज हैं। न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज फिन एलन को भी उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। एलन ने 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,285 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 163 से अधिक रहा है। कुल टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 162 मैचों में 4,431 रन हैं। नीलामी में एक चौंकाने वाला नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेमी स्मिथ को पहले राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला। इसके अलावा अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ और भारत के केएस भरत भी अनसोल्ड रहे। हालांकि, ये सभी खिलाड़ी एक्सेलरेटेड राउंड में एक बार फिर नीलामी में लौट सकते हैं।
आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की मिनी नीलामी में मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। अय्यर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी।नीलामी के दौरान सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने बोली लगाई, इसके बाद गुजरात टाइटंस भी रेस में शामिल हुई। जैसे ही अय्यर की पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बोली लगाई, मुकाबला रोचक हो गया। अंत में आरसीबी और KKR के बीच चली कड़ी प्रतिस्पर्धा में आरसीबी ने बाजी मारते हुए वेंकटेश अय्यर को अपने साथ जोड़ लिया। आईपीएल करियर में वेंकटेश अय्यर ने अब तक 56 पारियों में 1,468 रन बनाए हैं। उनका औसत 29.12 और स्ट्राइक रेट 137 से अधिक का रहा है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं। पिछले सीजन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने सात पारियों में सिर्फ 142 रन बनाए, औसत 20 से थोड़ा अधिक और स्ट्राइक रेट लगभग 140 रहा, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था। टी20 क्रिकेट में वेंकटेश अय्यर ने 144 मैचों में 3,179 रन बनाए हैं। उनका औसत 34.18 और स्ट्राइक रेट 138.63 रहा है, जिसमें 1 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 55 विकेट भी चटकाए हैं। वर्तमान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में अय्यर ने 11 मैचों में 211 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.37 और स्ट्राइक रेट 119 से अधिक रहा है, साथ ही उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसी नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा। हसरंगा एक बार फिर टॉम मूडी के साथ काम करेंगे, जिनके साथ वह पहले ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में हसरंगा ने आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 37 मैचों में 46 विकेट लिए हैं, जिसमें दो चार विकेट और एक पांच विकेट हॉल शामिल है। वैश्विक टी20 क्रिकेट के बड़े नाम हसरंगा ने कुल 238 मैचों में 2,463 रन बनाए हैं और 332 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/9 रहा है। श्रीलंका के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 90 मैचों में 773 रन बनाए हैं और 146 विकेट हासिल किए हैं। नीलामी में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को कोई खरीदार नहीं मिला। वह पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसी तरह इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन भी अनसोल्ड रहे। लिविंगस्टोन का आईपीएल करियर अच्छा रहा है, लेकिन पिछले सीजन में वह खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। इसके अलावा इंग्लैंड के गस एटकिंसन, दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर और भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी नीलामी में अनसोल्ड रहे।
पथिराना पर केकेआर ने लुटाए 18 करोड़, रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स पहुंचे
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी में मंगलवार को कई बड़े और चौंकाने वाले सौदे देखने को मिले। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 18 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा, जबकि मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को सिर्फ 2 करोड़ रुपये में हासिल कर सस्ते सौदे का फायदा उठाया। भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खेमे में चले गए। पथिराना के लिए नीलामी की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने की, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) भी रेस में शामिल हो गई। डीसी और एलएसजी के बीच बोली 10.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। जब कीमत 15.80 करोड़ रुपये पर थी, तब केकेआर ने एंट्री लेते हुए पहले 16 करोड़ और फिर सीधे 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सौदा अपने नाम कर लिया। श्रीलंकाई रफ्तार के सौदागर पथिराना ने अब तक 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31 विकेट लिए हैं, उनका औसत 18.25 का रहा है, जिसमें दो चार विकेट हॉल शामिल हैं। कुल टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 100 मैचों में 133 विकेट झटके हैं। आईपीएल में पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 32 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 13 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे।भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी, को राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा। बिश्नोई के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंततः बाजी राजस्थान ने मारी। बिश्नोई ने 42 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 61 विकेट लिए हैं, उनका औसत 19.37 का रहा है। नीलामी का एक और बड़ा आकर्षण रहा जैकब डफी का सस्ता सौदा। मौजूदा चैंपियन आरसीबी ने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। डफी इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 2025 में 21 मैचों में 35 विकेट लिए हैं और वह 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनके नाम 35 मैचों में 72 विकेट दर्ज हैं। कुल टी-20 करियर में डफी ने 156 मैचों में 178 विकेट चटकाए हैं।
