आईसीआईसीआई की सिग्नेचर पेंशन से रिटायरमेंट बचत बढ़ाने में मदद

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने ‘प्रू सिग्नेचर पेंशन’ लॉन्च किया है। यह एक मार्केट लिंक्ड पेंशन प्रोडक्ट है, जो ग्राहकों को कम लागत और टैक्स बचत के साथ रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करता है। वित्तीय स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए रिटायरमेंट की योजना बनाना महत्वपूर्ण है। यह प्रोडक्ट ग्राहकों को रिटायरमेंट के लिए बचत और आय सृजन करने की योजना बनाने में मददगार है।

चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित पाल्टा ने कहा हमें अपने मार्केट लिंक्ड पेंशन प्रोडक्ट से ग्राहकों को अपना रिटायरमेंट फंड बनाने में सहायता मिलेगी। जिससे वे भारत के विकास में योगदान दे सकेंगे। इस पेंशन में ग्राहकों को अपनी आय शुरू होने की तारीख तय करने के लिए दो विकल्प मिलते हैं।एडवांस’ (अग्रिम) और ‘पोस्टपोन’ (स्थगित)।