आईसीसी ने बॉब सिम्पसन के निधन पर किया दुख व्यक्त

Sports

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बॉब सिम्पसन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का शनिवार को सिडनी में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शाह ने रविवार को जारी बयान में कहा, ”बॉब सिम्पसन हमारे खेल के महान खिलाड़ियों में से एक थे, उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी विरासत अपार है। एक खिलाड़ी, कप्तान और बाद में एक कोच के रूप में, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आकार दिया और वैश्विक खेल को प्रेरित किया।” आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने सिम्पसन के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट मैच खेले : आईसीसी चेयरमैन ने आगे कहा, ”उन्होंने खिलाड़ियों की एक ऐसी पीढ़ी का पोषण और मार्गदर्शन किया, जो आगे चलकर अपने आप में महान खिलाड़ी बन गए। उनका प्रभाव मैदान से कहीं आगे तक फैला हुआ था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से मैं उनके परिवार, मित्रों और संपूर्ण क्रिकेट जगत के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनका निधन खेल के लिए एक अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।” आईसीसी हॉल ऑफ फेमर सिम्पसन ने 1957 से 1978 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 46.81 की औसत से 4,869 रन बनाए, जिसमें 10 शतक, 27 अर्धशतक और 311 का उच्चतम स्कोर शामिल था। एक बेहतरीन लेग स्पिनर के रूप में उन्होंने 42.26 की औसत से 71 विकेट लिए। वह एक कुशल क्षेत्ररक्षक भी थे और 110 कैच पकड़े। 1968 में संन्यास लेने के बाद भी सिम्पसन ने 1978 में 41 वर्ष की आयु में क्रिकेट में वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की। बाद में वह ऑस्ट्रेलिया के पहले पूर्णकालिक कोच बने और राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे।

Spread the love