Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में भारत के उभरते बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 बल्लेबाजों की सूची में आठ स्थान की छलांग लगाई है। गिल अब 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में 46 और 29* रनों की दो उपयोगी पारियां खेली थीं, जिससे भारत को मजबूत शुरुआत मिली। वनडे रैंकिंग में भले ही पाकिस्तान के सलमान आगा और अबरार अहमद ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की हो, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी लगातार स्थिर बना हुआ है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी शीर्ष 10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाए हुए हैं, जबकि कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 20 में बने हुए हैं। टी20 रैंकिंग में गिल के अलावा भारत के सूर्यकुमार यादव अभी भी नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई भी शीर्ष 10 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भारत के लिए लगातार विकेट झटक रहे हैं। भारत की टीम हाल के समय में सीमित ओवरों के प्रारूप में मजबूत लय में है और खिलाड़ियों की बढ़ती रैंकिंग इस बात का सबूत है कि टीम विश्व टी20 और वनडे सीरीज दोनों में बेहतरीन तैयारी कर रही है।
