आग की भेंट चढ़ी एसएनएमसीएच के डायलिसिस यूनिट्स से निर्धनों को भारी परेशानी

Health States

Eksandeshlive Desk

धनबाद : धनबाद जिले का एकमात्र सरकारी व्यवस्था एस एन एम एम सी एच धनबाद के अस्पताल में डायलिसिस यूनिट्स में आगजनी के बाद पुनः डायलिसिस की व्यवस्था ना रहने से गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि गत दो मार्च को इस डायलिसिस यूनिट में तकनीकी वजह से भयंकर आगजनी हो जाने के कारण पूरा यूनिट आपकी भेंट चढ़ गई। सरकारी व्यवस्था के तहत इस डायलिसिस से जिले भर के गरीबों को काफी राहत थी लेकिन आगजनी के बाद उक्त व्यवस्था से वंचित हो गए हैं यहां के गरीब मरीजों की डायलिसिस में काफी रकम खर्च होती है जिसका बोझ मध्यम श्रेणी के लोग भी नहीं उठा पाए ऐसे में गरीबों के लिए अब वह व्यवस्था बिल्कुल ठप हो गई है।जबकि प्राइवेट में डायलिसिस करने पर 1048 रुपए के समक्ष लग जाते हैं और इतनी राशि कोई निर्धन लाचार जुटा पाने में सक्षम नहीं।समाजसेवी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीकुमार मधुरेंद्र सिंह ने इस मामले को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर उठाया है जिसकी प्रति उन्होंने उपयुक्त सिविल सर्जन तथा अस्पताल के अधीक्षक को भी दी है।