आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जिताने का लें संकल्प: बालकृष्णा सिंह

Politics

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी किस्को मंडल की बैठक बुधवार को मुकेश कुमार साहू की अध्यक्षता में किस्को शिशु मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री सह किस्को मंडल प्रभारी बालकृष्णा सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित है। सभी कार्यकर्ता तन-मन से भाजपा के नीति सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुचाए। आगामी लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव हमें भारी बहुमत से जितना है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2024 में फिर से सरकार बनाने का संकल्प लेना है। इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर अभी से केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। ताकि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोग बढ़ चढ़कर मतदान करें। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के आवेदन फॉर्म को मंडल अध्यक्ष के पास कल तक जमा करें ताकि आगे का कार्य हो सके उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन चलाने के लिए अर्थ की आवश्यकता होती है, इसके लिए माइक्रो डोनेशन के माध्यम से भाजपा का सहयोग करें। साथ कहा कि बूथ ग्रेडिंग एवं बुथ पालको की सूची बनाकर यथाशीघ्र जिला को जमा करें ताकि आगे की रणनीति बनाया जा सके। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अक्षत वितरण कार्यक्रम में किस्को प्रखंड के गांव-गांव के घर-घर तक जाकर वितरण में सहयोग करेंगे कोई भी परिवार छूटे नहीं और सभी से आग्रह करें कि 21 जनवरी को अपने घर की साफ सफाई करें और 22 जनवरी को मंदिर में दीपक जलाएं। संध्या में सभी अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाएं, मीठा भोजन बनाएं और सभी को खिलाएं गांव गांव में खुशी मनाएं कार्यक्रम में अखज प्रजापति, राजकुमार मुण्डा, प्रकाश नायक, बजरंग करवा, धनेश्वर पांडे, मौलाना जियाउल हक अशरफी, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी रौशन कुमार, रामचरण साहू, सुधीर उरांव, चिंतामणि सिंह, कैलाश सिंह, सुरेश बैठा, धनेश्वर भगत, हरि नारायण महेश महतो, नागेश्वर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।