आजसू छात्र संगठनों ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूका

360° Education

छठे दिन भी विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग एजेंसी एनसीसीएफ के दफ्तर में लटक रहा ताला
Sunil Verma

रांची : रांची विश्वविद्यालय की कुलपति अजीत कुमार सिन्हा का सभी छात्र संगठनों ने मंगलवार को भ्रष्टाचारी आउटसोर्सिंग कंपनी एनसीसीएफ को हटाने की मांग को लेकर उनका पुतला दहन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 6 दिनों से छात्र-छात्राएं आउटसोर्सिंग कंपनी एनसीसीएफ के काले कारनामों खिलाफ सभी छात्र संगठनों ने हल्ला बोल दिया है जब से इस कंपनी ने रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को संभाला है तब ही लगातार या कंपनी गलतियों का अंबार लगने जा रही है। इस मामले को लेकर छात्र आजसू के सदस्यों ने राज भवन के सचिवालय में राज्यपाल के नाम से मांग पत्र सौप कर शिकायत भी दर्ज कराया है। सभी छात्र संघ के सदस्य कुलपति से वार्ता करना चाह रहे हैं लेकिन कुलपति वार्ता करने को तैयार नहीं है, जब तक आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किए जा रहे फजीर्वाड़ा को लेकर वार्ता नहीं होती तब तक सभी छात्र संगठनों का धरना जारी रहेगा।