आजसू ने लंबित छात्रवृति भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Ek Sandesh Live

sunil verma
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लंबित छात्रवृत्ति की अभिलंब मांग किया गया । आजसू ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से को अवगत करवाते कहा कि राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की वर्ष 2024 /25 सत्र की छात्रवृत्ति राशि अब तक लंबित है। इस कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राएँ अपनी शिक्षा जारी रखने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। आजसू छात्र संघ विद्यार्थियों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए आपसे विनम्र अनुरोध करता है कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए लंबित छात्रवृत्ति राशि का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, भविष्य में छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को समयबद्ध, पारदर्शी एवं सुगम बनाने हेतु ठोस कदम उठाए जाएँ। मुख्यमंत्री से शीघ्र एवं सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा आजसू करती है । ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव,रवि रोशन,राज,शिवम ,बिट्टू ,राज दुबे इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Spread the love