sunil
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ ने रांची विश्विद्यालय में व्याप्त समस्या को लेकर जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से सैकड़ों की संख्या में छात्र विश्विद्यालय प्रशासन का शव यात्रा के रूप में आक्रोश मार्च करते हुए विश्विद्यालय परिसर पहुंचा। रांची विश्विद्यालय कुलपति के विभिन्न मांगो को प्रदर्शन नाराबाजी और शव को दाह संस्कार कर अपना विरोध दर्ज कराया , कुलपति के अनुपस्थिती पर रांची विश्विद्यालय के कुलसचिव, परिक्षा नियंत्रक ,प्रॉक्टर, सीसीडीसी एवं अन्य अधिकारियों को लगातार 5- 6 घंटों बंदी बना कर रखा । कुलपति को विवश होकर आजसू के कार्यकतार्ओं से वार्ता के लिए आना पड़ा। उसके बाद कुलपति महोदय को भी आधे घंटे तक घेर कर रखा कुलपति महोदय के बार बार आग्रह करने के बाद आक्रोशित आजसू कार्यकता वार्ता के लिए राजी हुए और अपनी 10 सूत्री मांगों को उनके समक्ष रखा। जिसमें रांची विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों सहित पीजी विभाग में मूलभूत सुविधाओं अविलंब बहाल किया जाए। पीएचडी प्रवेश परीक्षा जल्द करायी जाय।छात्र संघ चुनाव की तिथि अविलंब घोषित की जाय। एडमिशन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाय एवं शैक्षणिक सत्र को अभिलंब ठीक किया जाए। रांची विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों सहित पीजी विभाग में शिक्षकों एवं स्टाफों की कमी को अभिलंब दूर किया जाय। बीपीएस बीपीएड एवं एमपीएड कोर्स को इसी सत्र से अभिलंब शुरू किया जाए। । डिग्री वेरिफिकेशन तथा डिग्री छात्र छात्राओं को मिलने की प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाए । रांची विश्विद्यालय के द्वारा पहले की तरह ईडीपीसी को पुन: संचालित किया जाए। स्पोर्ट्स एवं कल्चर एक्टिविटीज को विश्विद्यालय कैलेंडर के अनुसार किया जाय। इंस्टीट्यूट आॅफ लीगल स्टडीज में लैंग्वेज लैब अभिलंब छात्रों के लिए खोला जाय और इंस्ट्रक्टर अभिलंब बहाल किया जाए। प्लेसमेंट सेल को दुरुस्त किया जाए। कुलपति महोदय ने आजसू के सभी जायज मांगों को ध्यान पूर्वक सुना और उसपर 1 सफ्ताह के अंदर उचित करवाई करने का आश्वासन दिया । सभी विषयों पर उचित करवाई नहीं होने पर आजसू बाध्य हो कर चरणबद्ध आंदोलन करेगी
