आजसू पार्टी का धरना प्रदर्शन 13 को

360° Ek Sandesh Live

लातेहार: आजसू पार्टी के विभिन्न मांगों को लेकर 13 नवम्बर को धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुये आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में जिले में व्यापक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। नाबालिग बच्चों के फर्जी आईडी कार्ड बनाकर अवैध निकासी किया जा रहा है , यहाँ तक कि भेंडर ओर नौकरी पेशा कर रहे लोगों को भी मजदूर बन कर के फर्जी भुगतान कर ली जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि है इस योजना में बिचौलियों का काफी बोलबाला है। जिलाध्यक्ष ने सदर अस्पताल की स्थिति पर भी गहरी चिंता जताया है उन्होंने कहा कि कई वर्षों से कुछ कर्मचारी अस्पताल में स्थायी रूप से डेरा जमाये हुये हैं , वहीं जिला मुख्यालय में रात्रिकालीन दवाई दुकान बंद रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होता है। ऑक्सीजन प्लांट होते हुये भी सभी खराब पड़े हुये हैं , जिससे मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया है कहा कि बिना बुनियादी सुविधाओं के टैक्स की वसूली कि जा रही है, जबकि नगर पंचायत सिर्फ टैक्स वसूली का अड्डा बनकर रह गई है। जिले में सफाई कार्य के लिये दो एजेंसियां (एसएलआरएम एवं नगर पंचायत) काम कर रही है फिर भी शहर में कहीं कहीं गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है। इसके अलावा उन्होंने फोरलेन निर्माण कार्यों में एलपीसी के नाम पर धन का बंदरबांट , विद्यालय समय में नो एंट्री नहीं होने के कारण कोयला कंपनियों की गाड़ियों की आवाजाही से बच्चे धूल फांकने को मजबूर है साथ ही भूमि संरक्षण विभाग में कोई भी लाभुक नहीं रहता केवल बिचौलिये ही दिन भर ऑफिस में बैठे रहते है यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी इन सभी जनसमस्याओं को लेकर 13 नवम्बर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगी और सरकार से जवाब मांगेगी। उसके बाद इन सभी विषयों पर 18 नवंबर को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ लातेहार में मंथन का कार्यक्रम होना है।

Spread the love