आजसू पार्टी सभी जिलों में मनाएगी अंबेडकर जयंती

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : आजसू पार्टी 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने शनिवार को बताया कि डॉ अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक, समानता, स्वतंत्रता और बंधुता के पक्षधर थे। उनका जीवन हम सभी के लिए अब भी प्रेरणा देता है कि समाज में हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले और कोई भी भेदभाव किसी से न हो।

उन्‍होंने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी की ओर से सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों पर विचार विमर्श किया जाएगा और आधुनिक भारत में बाबा साहब के विचारों की प्रासंगिकता नामक विषय पर संगोष्ठी होगी। इसमें जिले के पदाधिकारी, प्रखंड के पदाधिकारी, पंचायत के पदाधिकारी और ग्राम प्रभारी शामिल होंगे। वहीं पार्टी की ओर से आजसू के सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में भागीदार बनने को कहा गया है।