Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात तेज बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े एक युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। मृत युवक की शिनाख्त शिव शंकर महतो (25) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार शिव शंकर जमशेदपुर में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार शाम वह काम से घर लौट रहा था।
रास्ते में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। वहां देर रात तक खड़ा रहा। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से शिव शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई जीतन महतो ने बताया कि शिव शंकर शादीशुदा था और उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है। बेटे की मौत से बूढ़े मां-बाप, पत्नी और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।