आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दुधारू गाय सहित बाछी की हुई मौत

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के भरही गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक दुधारू जर्सी गाय एवं उसकी बाछी की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब गाय और बाछी खेत में एक पेड़ के पास चर रही थी।दोपहर के समय अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में दोनों आ गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली गिरते ही तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो दोनों मवेशियों को मृत पाया। दुधारू गाय और बाछी की मौत से पशुपालक परिवार को भारी आर्थिक क्षति हुई है।इस बारे में पशुपालक जगलाल दास ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे भारी गर्जना के साथ बिजली गिरा और जब बाहर जा कर देखा तो घर के पीछे वाले खेत में पलास के पेड़ के पास मेरी गाय और बाछी दोनों मृत पड़े थे। गाय सुबह-शाम मिला कर लगभग सात किलो दूध देती थी। गाय के मरने से मुझे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पशुपालक जगलाल दास ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। जगलाल दास ने अपने दुधारू गाय के मरने पर बिजली विभाग को भी दोषी ठहराया है। भुक्तभोगी परिवार का कहना है कि मेरे घर से सटे 11 हजार का हाई वोल्टेज तार खींचा गया है जो कुछ दूरी पर स्थित एयरटेल के टावर के लिए स्थापित ट्रांसफार्मर में बिजली सप्लाई देता है। इस वजह से जब भी बारिश होती है तो आसपास आकाशीय बिजली गिरने से हम लोग के घर का इनवर्टर, पंखा तार आदि जल जाता है। पिछले साल मेरी पत्नी जब चापाकल पर काम कर रही थी तब जैसे हीं आस पास कहीं बिजली गिरी तो मेरी पत्नी को तेज झटका लगा और वो दूर फेंका गई तथा बेहोश हो गई। तब काफी इलाज के बाद उसका जान बचाया जा सका था। हम कई बार बिजली विभाग के कर्मी से 11 हजार का तार घर के पास से हटाने का गुहार लगा चुके हैं परंतु कोई भी सुनता नहीं है। जगलाल दास तथा गांव के अन्य ग्रामीणों ने 11 हजार का हाई वोल्टेज तार को घर के पास से हटा कर अन्यत्र ले जाने का आग्रह प्रशासन से किया है ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना अथवा जान माल के नुकसान होने से रोका जा सके।।