Eksandesh Desk
रांची: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर ईडी टीम शुक्रवार की शाम पहुंची है। टीम जहांगीर के घर में जांच कर रही है। इससे पहले ईडी की टीम ने बीते पांच मई को जहांगीर आलम के घर में छापेमारी की थी। जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ कैश मिला था।
बताते चले कि टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई की देर शाम गिरफ्तार किया था। दरअसल आलमगीर के पीएस के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35 करोड़ बरामद किए थे। इसे लेकर ईडी ने दो दिनों तक इनसे पूछताछ की थी। 35 करोड़ रूपया की बरामदगी के मामले में ईडी को आलमगीर आलम सही जवाब नहीं दे पाए थे। वहीं ईडी की टीम इस मामले में सहायक जहांगीर के घर पर फिर से पहुंची है।