आम जनता हेल्पलाइन ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित, फुटबॉल, क्रिकेट सहित दूसरे फन के माहिर को मिला सम्मान

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : आम जनता हेल्पलाइन के तत्वावधान में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हिन्दपीढ़ी स्थित इदरीसिया तंज़ीम स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में 68 फुटबॉल खिलाड़ियों, अंडर 16 क्रिकेट खिलाड़ी युसूफ इब्राहिम, वरिष्ठ पत्रकार एमएम राही, मोटिवेशनल स्टूडेंट ज़ैन अक़दस हैदर को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। हिन्दपीढ़ी थाना के अधिकारी देव प्रधान ने प्रतिभाओं को मैडम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व डोरंडा गद्दी फुटबॉल क्लब की दो और हिन्दपीढ़ी गद्दी फुटबॉल क्लब की दो टीमों को मैडम और मेमेंटो से सम्मानित किया गया।

मालूम हो की सभी चारों फुटबॉल टीमें उड़ीसा के संभलपुर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किये थे, जबकि एमएम राही को कोरोना काल में उत्तम राहत कार्य करने के लिए कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया, जबकि खब्बू स्पिन गेन्दबाज़ी और बल्लेबाज़ी के लिए चर्चित युवा क्रिकेटर युसूफ इब्राहिम को भी सम्मानित किया गया। रांची जिला और राज्य से बाहर क्रिकेट में युसूफ ने कई रिकॉर्ड अपने किये हैं। कार्यक्रम में फुटबॉल टीमों के कोच और मैनेजर सहित समाज के कई जानी-मानी हस्तियां सम्मानित हुए। संचालन वरिष्ठ पत्रकार हाजी फिरोज जिलानी व हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अतिकुर्रहमान, खालिद उमर, फैयाज़ गद्दी, इमरान बाबू, मेराज गद्दी, मजीद उमर, महफूज़ आलम, आदिल रसीद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Spread the love