आम्रपाली चंदगुप्त में महिला समिति ने किया सिलाई केंद्र का शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live

KULDEEP

टंडवा: आम्रपाली चंदगुप्त क्षेत्र अंतर्गत सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन अर्पिता महिला अंतर्गत आम्रपाली चंदगुप्त महिला समिति की अध्यक्ष पूनम सिंह व जीएम संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पहुँचे महिला समिति का स्थानीय महिलाओं व बच्चियों ने पारम्परिक रीति से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पूनम सिंह ने कहा कि सीसीएल द्वारा समय समय पर समाजिक दायित्व के तहत कई कार्य किये जाते हैं। महिला समूह द्वारा भी महिलाओं के उत्थान समेत सेवा के कई कार्य किये जाते हैं। कहा कि आगे भी महिला समूह सेवा कार्य को जारी रखेगी, वही जीएम संजीव कुमार ने कहा कि सीएसआर के तहत विस्थापित गांवों में विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे है। उक्त कार्य के लिए अपैरल ट्रेनिग व डिजाइनिंग सेंटर के साथ एमओयू किया गया है, बताया गया कि केंद्र में 210 महिलाओं व युवतियों को सिलाई मशीन आपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा,जहां प्रति बैच 30 महिला व युवतियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें रांची व अन्य शहरों में रोजगार से जोड़ा जाएगा, ट्रेनिग के दौरान महिलाओं व युवतियों को 1000 प्रति माह सीसीएल द्वारा भत्ता दिया जाएगा, अपैरल ट्रेनिग व डिजाइनिंग सेंटर के अभिजीत मोहंती ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार करने वाली महिला युवतियों को लोन भी दिलाया जाएगा। मौके पर महिला समिति के एच निशा, संगीता सिन्हा, सुधा पंडित, वंदना सिन्हा, नीता पांडे समेत पीओ मो अकरम, भूषण कुमार, के के पंडा, अनूप भगत, आलोक रंजन समेत कई उपस्थित थे।

Spread the love