आम्रपाली कोल परियोजना में फॉर्मेट को लेकर पकड़ा तूल, आंदोलन करने का संकेत: आशुतोष

360° Ek Sandesh Live

टंडवा:आम्रपाली विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ ने रविवार को सीसीएल महाप्रबंधक के बीच फॉर्मेट के कोटा को लेकर वार्ता हुई। जिसमें महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने फिर चार दिनों का समय लिया।वार्ता के उपरांत वाहन मालिक संघ के आशुतोष मिश्रा ने महाप्रबंधक आमरेश कुमार पर बार-बार वादा खिलाफत का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आम्रपाली एक सप्ताह के अंदर फॉर्मेट के समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो तमाम विस्थापित परिवार आम्रपाली कोल परियोजना से एक छटाक कोयला का उठाव नहीं होने देगा।आगे आशुतोष मिश्र ने कहा कि प्रबंधन बार-बार वादा खिलाफी कर रही है जिससे वाहन मालिकों में रोश पनप रहा है।घर जमीन सब कुछ राष्ट्र के नाम पर समर्पित करने वाले विस्थापित ट्रक ओनरों के साथ अगर प्रबंधन सौतेला व्यवहार करती है तो उनका ट्रक चलने में समस्या उत्पन्न करती है तो सीसीएल प्रबंधन का एक भी कार्य किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा।वहीं आशुतोष ने जनवरी में बड़ी आंदोलन का संकेत भी दिया है।वार्ता में मुख्य रूप से डिस्पैच ऑफिसर शशिकांत भारती बद्री साहू अरविंद कुमार हुलास यादव समेत अन्य उपस्थित थे।