टंडवा: आम्रपाली परियोजना में एक नंबर बेरियर के समक्ष विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ के द्वारा ट्रांस्पोर्टेरो एव स्थानीय,लिफ्टर और कोयला व्यवसायों से जुड़कर भाड़ा तोड़ने वाले के खिलाप ट्रक मालिको ने बीते रविवार से पांच सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की तीसरे दिन तक जारी है।हड़ताल का समर्थन करने हंटरगंज,चतरा,सिमरिया, बड़कागांव,केरेडारी,टंडवा के पांच सौ से अधिक हड़ताल का समर्थन में पहुंचे थे।इस अवसर पर दुःख जाहिर करते हुये प्रभावित ट्रक मालिको संयोजक प्रकाश यादव ने कहा की ट्रांस्पोर्टेरो द्वारा 2018 की तय भाड़ा से भी कम भाड़ा कर दिया गया।इससे ट्रक मालिको का ट्रक चलाये तो एक दिन में 4800 का खर्च है।और खड़े रखे तो 4000 का खर्च है।उस स्थिति में हमलोग निर्णय लिया की इससे अच्छा हड़ताल पर जाने से अच्छा है।जब तक ट्रांस्पोर्टर राज्य सरकार व केंद्र सरकार के माप दंड में तय भाड़ा पर बात नही बन जाती आंदोलन जारी रहेगी।वही विस्थापित वाहन मालिक संघ के प्रभारी संजीत यादव ने कहा की जब से माइंस खुली है।तब से ट्रांसपोर्टर की मनमानी जारी है।हम लोग की समस्या पर कोई शुद्ध नही लिया जाता चूँकि लिंकेज कोयला के मालिक ऊपर ऊपर से सेटिंग कर विभिन्न लिफ्टर नियुक्त कर हमलोग को भाड़ा तोड़ कर काम ले आते है।वादा कर भुगतान के समय कई तरह का चार्ज जोड़ कर भाड़ा का काट के किया जाता रहा है।कुल मिलाकर विभिन्न कंपनियो के लिंकेज कोयला पावर प्लांटों तक पहुंचने में अठारह से बाइस हजार तक डीजल व चालक का सात हजार,टोल टैक्स ढाई हजार,फॉर्मेट,लोडिंग,एन लोडिंग के नाम दो हजार का खर्च हो जाता है।इसमें ट्रक मालिको की कमाई में लाले पड गये है।जब तक सभी कोयला के मालिक और ट्रांस्पोर्टर हम सभी की तय भाड़ा देने के नही तैयार होंगे एक ही डीओ का कोयला नही उठाने देंगे।वही आशुतोष मिश्रा ने चेताया की ट्रांसपोर्टरो की इस बार मनमानी नही चलने देंगे एक छटाक कोयला ट्रको से नही उठाया जायेगा।मंगलवार की सभा की अध्यक्षता बद्री साहू,संचालन महेश कुमार ने किया।इस अवसर पर वाहन मालिको जोरदार नारे बाजी किया।ट्रांस्पोर्टेरो की मनमानी की मनमानी नही चलेगी नही चलेगी।
क्या है वाहन मालिको की मांग
पांच सूत्री मांगो में ट्रक और पे लोडर भाड़े में निरंतर हो रही गिरावट को संतुलित किया जाये।डीएमओ का समय 8 किलो मीटर प्रति घण्टा से किया जाये,ट्रको का लोडिंग माइंस में न देकर अलग डंप की व्यवस्था की जाये,25000 टन से कम कोयला का उठाव ट्रको से किया जाये,माइंस के अंदर सड़क व कांटे घर पर साफ सफाई किया जाये शामिल है। इस मौके पर मुख्य रूप से अजय कुमार, बद्री साहू ,इंद्रदेव साहू,संजीत यादव ,मुकेश यादव,महेश कुमार,अमलेश कुमार, प्रकाश यादव, संतोष सिंह शतान साहू, जुगल यादव, महेश वर्मा ,विजय साहू, शंकर चौधरी,चंद्रदेव साहू, विष्णु साहू,सुरेश यादव ,अनिल साव,कंचन कुमार,कैलाश यादव समेत सैकड़ो वाहन मालिक उपस्थित थे।