शिव कुमार तिवारी
पंचायत स्तरीय शिविर में 31अगस्त तक 12932 आवेदन हुए प्राप्त, इसमें 3411 आवेदनों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन
चतरा : जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक आम जनों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला के योग्य पात्र लाभुकों से अनुरोध है कि अपने नजदीकी पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में पहुंच सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। बताते चले की शुक्रवार 30 अगस्त को प्रतापपुर प्रखंड के घोड़दौर, कुंदा प्रखंड के कुंदा, लावालौंग प्रखण्ड के रिमी, हंटरगंज प्रखंड के जोलडीहा, कान्हाचट्टी के बेंगोकला, चतरा के मोकतमा, इटखोरी के कोनी, पथलगड़ा के नवाडीह, सिमरिया के जीरवाखुर्द, टंडवा के राहम में शिविर का आयोजन किया गया। वहीं 31 अगस्त को प्रतापपुर के हमाजांग, हंटरगंज के नवाडीह पनारी, कान्हाचट्टी के कोलहैया, चतरा के डाढा, इटखोरी के धुना, सिमरिया के जबड़ा, टंडवा के सराढू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है। शिविर में आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जा रहे हैं। इसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र व अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पादन करते हुए लाभुकों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। 30 एवं 31 अगस्त को विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में आयोजित शिविर में कुल 12932 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमे दोनो दिनों के आवेदनों में से 3411 लाभुकों के आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है। 30 अगस्त को 1746 31 अगस्त को 1665 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ।
2 सितंबर 2024 को इन प्रखंड के पंचायतों में लगेंगे शिविर
प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा पंचायत, लावालौंग के सिलदाग, हंटरगंज के लेंजना,औरु, गेरुआ पंचायत भवन, कांहचट्टी के तुलबुल, चतरा के सिकिद, इटखोरी के इटखोरी, मयूरहंड के कदगांवाकला, गिद्धौर के मंझगांवा, सिमरिया के कसारी, टंडवा के कोयद में शिविर लगाया जाएगा।
3 सितंबर को यहां लगेंगे शिविर
प्रतापपुर के चंद्रगोविंदपुर, कुंदा के सिकीदाग, हंटरगंज के बलूरी, गेंजना और पांडेयपुरा खुर्द, कान्हाचट्टी के राजपुर, चतरा के बरैनी, इटखोरी के टोनाटांड़, मयूरहंड के फुलांग, गिद्धौर के बारिसाखी, सिमरिया के सेरनदाग, टंडवा के किचटो में शिविर लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को किया जाएगा लाभान्वित।
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
आमजन पंचायत सर पर आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले, इसके लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय चतरा द्वारा शिविरों व ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जारहा है। साथ ही एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।