Nutan
सेन्हा/लोहरदगा: प्रखण्ड क्षेत्र के अलौदी पंचायत के मध्य विद्यालय गोसाईटोली के मैदान परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिप सदस्य राधा तिर्की,बिस सूत्री अध्यक्ष अफरोज आलम,उपाध्यक्ष राजकिशोर राम,बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा,उप मुखिया गोपाल उराँव,एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम में अधिकारीयों ने बारी बारी से विभिन्न विभागों से मिलने वाले योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दिया गया। और परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। मौके पर जिप सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोग अब गाँव से ही प्राप्त कर सकते हैं। लोगो को प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रखंड व अंचलकर्मियो द्वारा गाँव गाँव तक आम जनता के बीच पहुंचया जा रहा है। बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए उन महिलाओं को शराब बनाने का कार्य छोड़ कर फूलों झानो योजना के माध्यम से स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की गई। मौके पर मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन 10, निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना 6, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वालंबन पेंशन 03, धोती साड़ी वितरण 9 लाभुक, गोदभराई 01, अन्नप्राशन01, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना 10, जेसलपीएस आईडी वितरण 10, कंबल वितरण 7, मनरेगा सिंचाई कूप संवर्धन 4, साइकिल के लिये 20 छात्र-छात्राओं के बीच चेक वितरण किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विरेन्द्र उराँव, पंचायत समिति सदस्य अनूपा लकड़ा, वार्ड सदस्य, कलावती देवी, बिशु उराँव, बिन्दु कुमारी, बीपीओ निलेन्द्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सत्यकाम श्रीवास्तव, प्रभारी कृषि पद्ध सुरजा भगत, कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत, पंचयत सचिव सुजीत उराँव के अलावे बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे।