आपसी विवाद में दोस्त की चाकू मारकर हत्या

360° Crime Ek Sandesh Live

बोकारो: बोकारो में आपसी विवाद में दोस्त ने दोस्त की चाकू मारकर किया हत्या। सिटी थाना क्षेत्र के छऌ का है मामला। मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस, वही हत्या का आरोपी अमन झा सिटी थाना में किया आत्मसमर्पण। बाकी आरोपी मौके से हुआ फरार। मृतक इरछ के छऌ का रहनेवाला है। मृतक का नाम रवि कुमार। पुलिस ने कहा मोबाइल को लेकर हुएघटना । बोकारो में दोस्त ने दोस्त को चाकू मारकर हत्या कर दिया।बताया जा रहा है कि दोस्तो के बीच किसी बात को लेकर आपस में बहस बाजी हुई जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद आरोपी और उसके दोस्त ने मिलकर घायल को कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम के गेट के बाहर छोड़कर फरार हो गया। कृष्णा नरसिंह होम के द्वारा एंबुलेंस से बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चाकू लगे युवक को मृत घोषित कर दिया। वही आरोपी का मोबाइल मृतक के बॉडी के पास छूट जाने की वजह से आरोपी ने पकड़े जाने के डर से सिटी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। वही पुलिस जांच में जुट गई है और बाकी आरोपी की धड़ पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है। सिटी थाना पुलिस भी घटना स्थल में जांच करने के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि मृतक दो भाई है और मृतक रवि छोटा भाई था। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता की भी मौत पहले 2017 में हो चुकी है।
मृतक के चचेरे भाई राहुल चौधरी ने कहा कि मृतक और आरोपी दोस्त है ऐसे में पहले से किसी बात को लेकर मनमुटाव था जहां आरोपी ने चाकू मारकर हत्या कर दिया और एक आरोपी का मोबाइल छूट जाने और पकड़े जाने की वजह से सिटी थाना में आत्म समर्पण कर दिया और बाकी फरार हो गया। वही बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा की मोबाइल को लेकर मृतक और आरोपियों के बीच लड़ाई हुई जिसके बाद चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Spread the love