आरंगी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

घाघरा: घाघरा प्रखंड के आरंगी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को दिन के 12:30 बजे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख सविता देवी शामिल हुए। कार्यक्रम के निमित अंचल, प्रखंड, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग,मनरेगा विभाग,बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहित कई अन्य विभाग के स्टाल लगाए गए। जहां ग्रामीणों ने आवश्यकता अनुसार आवेदन भरकर जमा किया। ग्रामीणों की भीड भाड़ मईया सम्मान योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित कई पेंशन से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने को लेकर लगी रही। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा आप लोगों के पंचायत आप लोगों के गांव पहुंच सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाभ प्रत्येक व्यक्तियों को दिलाना है। जिसे लेकर यह कार्यक्रम की जा रही है। आप सभी आवश्यकता अनुसार आवेदन भर कर जमा करें।ताकि आपको सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। मौके पर बीपीओ पुष्पा टोप्पो, पंचायत सचिव आशिक सहित कई विभाग के कर्मी ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।