Eksandeshlive Desk
मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा बुधवार को सुबह 10 बजे चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के फैसले का ऐलान करेंगे। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सोमवार से तीन दिवसीय द्विमासिक समीक्षा बैठक में विचार-विमर्श शुरू किया है। एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा बुधवार सुबह 10 बजे की जाएगी।
विश्लेषकों का कहना है कि आरबीआई ने लगातार तीन बार रेपो रेट में कुल एक फीसदी की कटौती की है। ऐसे में इस बार नीतिगत दरों में बदलाव की संभावना कम है। हालांकि, आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ वॉर और ग्लोबल अनिश्चितता से सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी (ग्रोथ) पर असर पड़ सकता है। ऐसे में रिजर्व बैंक रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है, ताकि ग्रोथ को सपोर्ट मिल सके। गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में छह सदस्यीय यह समिति नीतिगत दरों पर फैसला लेती है। रिजर्व बैंक ने इस साल लगातार तीन बार नीतिगत ब्याज दरों रेपो रेट में 1 फीसदी की कटौती कर चुका है। आरबीआई ने फरवरी में रेपो रेट को 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया था। ये कटौती 5 साल बाद की गई थी। दूसरी बार अप्रैल में भी ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई गई, जबकि तीसरी बार रेपो रेट में 0.50 कटौती जून में हुई। फिलहाल रेपो रेट 5.50 फीसदी पर है।