आरएसपी नेपाल ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को दिया अपना समर्थन

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : राष्ट्रीय समता पार्टी नेपाल ने भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में नेपाली नागरिक सुदीप नेउपाने समेत 27 पर्यटकों की नृशंस हत्या के जवाब में भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और उसके पंजाब में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से 9 आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले को अपना समर्थन दिया है।

राष्ट्रीय समता पार्टी नेपाल ने कहा है कि वे आतंकवाद के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का समर्थन करतें है। दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए। हम दुनिया के किसी भी कोने में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के साथ अपनी एकजुटता भी व्यक्त करते हैं। दिवंगत सुदीप नेउपाने को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भले ही छोटी हो, लेकिन यह उन परिजनों पर मरहम लगाने का काम है, जो ऐसे जघन्य आतंकवादी हमलों में दुनिया के निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या के शिकार हुए हैं। उक्त जानकारी राष्ट्रीय समता पार्टी नेपाल के अध्यक्ष विजय प्रसाद निषाद और महासचिव अभिषेक तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी है।

Spread the love